Sambhal Jama Masjid: यूपी के संभल में शाही जामा मस्जिद (sambhal shahi jama survey) के सर्वे के दौरान जो बवाल मचा उसे पूरे देश ने देखा कि कैसे संभल (sambhal violence) में हिंसा हुई। पहले नारेबाजी और फिर पत्थरबाजी और देखते ही देखने संभल की धरती जल उठी। पांच लोगों की जान चली चली गई तो वहीं अब इस मामले में योगी सरकार सख्त (CM Yogi action on sambhal) एक्शन में दिखाई दे रही है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (yogi government on sambhal) ने पत्थरबाजों और उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का फैसला लिया है। अब इन अपराधियों के पोस्टर (Posters of Sambhal accused) लगाए जाएंगे और वसूली की भी बात कही है।
#Sambhalshahijamamasjid #CMYogi #Postersofaccused #sambhalcctv #sambhalliveupdate #sambhalpolice #sambhalviolence #sambhalvideoviral #sambhalmasjidviralvideo
~PR.85~ED.276~HT.336~GR.122~